मथुरा, 12 जुलाई 2025 (यूटीएन)। ललित मोहन शर्मा, प्राचार्य, बी०एस०ए० कॉलेज, मथुरा को डॉ० भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कार्य परिषद् सदस्य नामित होने पर जयन्ती प्रसाद अग्रवाल, कार्य परिषद सदस्य, दुवासु, मथुरा, प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति एवं अग्रवाल सभा (रजि०) मथुरा के निर्वाचन अधिकारी, अग्रवाल शिक्षा मण्डल के पदाधिकारी सुभाष चन्द्र अग्रवाल एवं कृष्ण मुरारी लाल अग्रवाल ने अपनी-अपनी शुभकानाएँ एवं बधाई देकर शॉल, पटुका एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।
और कहा कि जिस प्रकार प्रो० ललित मोहन शर्मा ने बी०एस०ए० कॉलेज, मथुरा में विगत तीन वर्षों में जो सर्वांगीण विकास किया है वह समाज के लिए एक मिशाल है। प्रो० शर्मा द्वारा महाविद्यालय में अच्छा शैक्षिक वातावरण, अच्छा अनुशासन एवं खेलकूद से सम्बन्धित सभी संसाधन अपने अथक प्रयासों से उपलब्ध कराये हैं जो कि एक सराहनीय कार्य है। हम आशा करते हैं कि प्रो० ललित मोहन शर्मा अपनी लगन एवं निष्ठा से विश्वविद्यालय विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
मथुरा- संवाददाता, ( बी एल पाण्डेय )।