Thursday, July 31, 2025

National

spot_img

प्लेटफॉर्म की दीवार गिरने से मलबे में दबाकर 6 दुधारू पशुओं की मौत, 2 घायल

बारिश के पानी के दबाव में कस्बे में रेलवे प्लेटफार्म की भरभराकर गिरी दीवार के मलबे में श्रमिकों के छह पशु दब गए, सभी छह पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई।

खेकड़ा, 10 जुलाई 2025 (यूटीएन)। बारिश के पानी के दबाव में कस्बे में रेलवे प्लेटफार्म की भरभराकर गिरी दीवार के मलबे में श्रमिकों के छह पशु दब गए। सभी छह पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि फिरोजपुर गांव में बिजली करंट से एक भैसे की मौत हो गई।

कस्बे में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 के पास श्रमिक संजीव प्लास्टिक पन्नी के छप्पर में परिवार के साथ रहता है। उसके पास 3 कीमती भैंस 2 गाय और एक कटडा़ भी था। वह गाय और भैंस का दूध बेचकर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। छप्पर में जगह कम होने के कारण वह सभी पशुओं को प्लेटफार्म नंबर 2 की दीवार के पास बांधता था।

बुधवार को भी उसने उन्हें वहीं पर बांध रखा था। रात में हुई मूसलाधार बारिश के पानी के दबाव को प्लेकफॉर्म की दीवार नहीं झेल पाई। वह भरभरा कर गिर गई। संजीव के सभी पशु उसके मलबे में दब गए। आसपास के लोगों ने मलवा हटाकर जब तक उन्हें निकाला, उनमें से एक भैंस एक गाय और एक कटड़ा मौके पर ही मृत पाए गए।

जबकि बाकी के तीनों घायल पशुओं की बाद में मौत हो गई। कश्यप कालोनी के लोगों का कहना है कि, यदि समय से पशु चिकित्सक पहुंच जाते, तो इतने पशुओं की मौत न होती। दूसरी ओर रात में ही फिरोजपुर गांव में किसान गौरव का भैसा बिजली करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

प्लेटफॉर्म की दीवार गिरने से मलबे में दबाकर 6 दुधारू पशुओं की मौत, 2 घायल

बारिश के पानी के दबाव में कस्बे में रेलवे प्लेटफार्म की भरभराकर गिरी दीवार के मलबे में श्रमिकों के छह पशु दब गए, सभी छह पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई।

खेकड़ा, 10 जुलाई 2025 (यूटीएन)। बारिश के पानी के दबाव में कस्बे में रेलवे प्लेटफार्म की भरभराकर गिरी दीवार के मलबे में श्रमिकों के छह पशु दब गए। सभी छह पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि फिरोजपुर गांव में बिजली करंट से एक भैसे की मौत हो गई।

कस्बे में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 के पास श्रमिक संजीव प्लास्टिक पन्नी के छप्पर में परिवार के साथ रहता है। उसके पास 3 कीमती भैंस 2 गाय और एक कटडा़ भी था। वह गाय और भैंस का दूध बेचकर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। छप्पर में जगह कम होने के कारण वह सभी पशुओं को प्लेटफार्म नंबर 2 की दीवार के पास बांधता था।

बुधवार को भी उसने उन्हें वहीं पर बांध रखा था। रात में हुई मूसलाधार बारिश के पानी के दबाव को प्लेकफॉर्म की दीवार नहीं झेल पाई। वह भरभरा कर गिर गई। संजीव के सभी पशु उसके मलबे में दब गए। आसपास के लोगों ने मलवा हटाकर जब तक उन्हें निकाला, उनमें से एक भैंस एक गाय और एक कटड़ा मौके पर ही मृत पाए गए।

जबकि बाकी के तीनों घायल पशुओं की बाद में मौत हो गई। कश्यप कालोनी के लोगों का कहना है कि, यदि समय से पशु चिकित्सक पहुंच जाते, तो इतने पशुओं की मौत न होती। दूसरी ओर रात में ही फिरोजपुर गांव में किसान गौरव का भैसा बिजली करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES