Thursday, July 31, 2025

National

spot_img

रालोद विधायक मदन भैया ने चखा रटौल आम का स्वाद

खतौली से रालोद विधायक मदन भैया रटौल में आयोजित आम दावत कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने आम के स्वाद के साथ रटौल के लोगों से आत्मीय मुलाकात की।

खेकड़ा, 10 जुलाई 2025 (यूटीएन)। खतौली से रालोद विधायक मदन भैया रटौल में आयोजित आम दावत कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने आम के स्वाद के साथ रटौल के लोगों से आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जयंत चौधरी की विकासशील नीतियों की प्रशंसा की।

आम की दावत का आयोजन रटौल निवासी मोहम्मद आरिफ के आम के बागानों में हुआ, जहां मदन भैया ने रटौल के मशहूर आमों का लुत्फ उठाया। उन्होंने कहा कि रटौल से उनका पुराना संबंध है और वे हर वर्ष यहां आम की दावत में भाग लेने आते हैंं। उन्होंने रटौल की जनता को अपना परिवार बताया।

मदन भैया ने कहा कि, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और देश के विकास को लेकर गंभीर प्रयास कर रहे हैंं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश उत्तम प्रदेश बनता जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान डॉ जाकिर हसन, रोशनलाल गांधी, उमर, चौधरी असफाक आदि मौजूद रहे।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

रालोद विधायक मदन भैया ने चखा रटौल आम का स्वाद

खतौली से रालोद विधायक मदन भैया रटौल में आयोजित आम दावत कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने आम के स्वाद के साथ रटौल के लोगों से आत्मीय मुलाकात की।

खेकड़ा, 10 जुलाई 2025 (यूटीएन)। खतौली से रालोद विधायक मदन भैया रटौल में आयोजित आम दावत कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने आम के स्वाद के साथ रटौल के लोगों से आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जयंत चौधरी की विकासशील नीतियों की प्रशंसा की।

आम की दावत का आयोजन रटौल निवासी मोहम्मद आरिफ के आम के बागानों में हुआ, जहां मदन भैया ने रटौल के मशहूर आमों का लुत्फ उठाया। उन्होंने कहा कि रटौल से उनका पुराना संबंध है और वे हर वर्ष यहां आम की दावत में भाग लेने आते हैंं। उन्होंने रटौल की जनता को अपना परिवार बताया।

मदन भैया ने कहा कि, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और देश के विकास को लेकर गंभीर प्रयास कर रहे हैंं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश उत्तम प्रदेश बनता जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान डॉ जाकिर हसन, रोशनलाल गांधी, उमर, चौधरी असफाक आदि मौजूद रहे।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES