बागपत, 09 जुलाई 2025 (यूटीएन)। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर पहुंचकर श्रावण मास की शिवरात्रि पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक मेले एवं कांवड़ यात्रियों की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं, साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सा, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा तथा यातायात प्रबंधन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि, कांवड़ यात्रियों और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी बागपत मेला मजिस्ट्रेट भावना सिंह, अधिशासी अधिकारी बागपत केके भड़ाना आदि भी उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |