बागपत, 09 जुलाई 2025 (यूटीएन)। प्रमुख सचिव, आयुष तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश शासन एवं जनपद नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने सीएचसी बागपत का निरीक्षण किया। उन्होंने क्यूआर कोड में ओपीडी की पर्ची कैसे बनती है, उसके संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा, 90 मरीजों की रक्त जांच पैथोलॉजी लैब में की जा चुकी थी उन्होंने वहां पर लैब में रखी मशीनों को भी चलवा कर देखा। डॉट सेंटर में टीवी के संबंध में जानकारी ली और रिकॉर्ड को व्यवस्थित तरीके से रखने के निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड मैं भर्ती मरीजों से उनका हाल-चाल जाना और दिये जा रहे उपचार के संबंध में भी फीडबैक लिया। एमएनसीयू वार्ड, एनबीएसयू वार्ड, सामान्य ओपीडी, महिला ओपीडी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का निरीक्षण किया जिसमें महिलाएं प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भी पहुंच कर अल्ट्रासाउंड कर सकती हैं, जिसका खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाता है, लाभार्थी को अपनी जेब से कोई खर्चा देना नहीं पड़ता ।
उन्होंने फलों की टोकरी वितरण की, दंत कक्ष, नेत्र कक्ष, पैथोलॉजी लैब, और कोल्ड चैन का निरीक्षण किया, जहां सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित पाई गईं।निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष रूप से नियॉनटल केयर यूनिट देखा और निर्देश दिए कि, जच्चा-बच्चा केंद्र को और अधिक सुदृढ़ किया जाए, इस दौरान उसमें चार बच्चे भर्ती थे। उन्होंने ने एमएनसीयू में भर्ती कम वजन के दो नवजात बच्चों की माताओं को फल दिए और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रसूति वार्ड में भर्ती जच्चा से भी अस्पताल में मिलने वाली चिकित्सा सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया।
निरीक्षण के दौरान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बनाए रखते हुए, मरीजों को सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के अंतर्गत नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अमरूद का पेड़ लगाकर पौधों को संरक्षण करने का आह्वान किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत सहित अन्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |