Wednesday, July 9, 2025

National

spot_img

वृक्ष धरा के हैं आभूषण दूर भगाते यही प्रदूषण, मिलकर करें हम सभी संरक्षण: सत्तार अहमद

इस अवसर पर प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं समाज सेवक मास्टर सत्तार अहमद ने कहा कि, वृक्ष धरा के आभूषण हैं, सभी को इनका संरक्षण करना चाहिए, रेड क्रॉस के सचिव अभिमन्यु गुप्ता ने मा सत्तार अहमद एवं उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की है

अमींनगर सराय, 08 जुलाई 2025 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के चमत्कारी अभियान, एक पेड़ मां के नाम, को साकार करते हुए जिला रेड क्रॉस समिति बागपत की अध्यक्ष अस्मिता लाल के नेतृत्व में जिला रेड क्रॉस समिति बागपत की ओर से सभापति पंकज गुप्ता सचिव अभिमन्यु गुप्ता कोषाध्यक्ष डॉ मयंक गोयल के सद् प्रयासों से जूनियर हाई स्कूल, प्राइमरी स्कूल एवं राजकीय हाई स्कूल बसोद, प्राथमिक विद्यालय नंबर 1, प्राथमिक विद्यालय नंबर 3, प्राथमिक विद्यालय अमरपुर गढ़ी, जूनियर हाई स्कूल अमरपुर गढी में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।

सत्तार अहमद के नेतृत्व में सुनीता मानव प्रधानाचार्य, अश्विनी तोमर, युसूफ अली, डोली शर्मा, प्रतिभा, अंकित सिंह, राबिया ने जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं समाज सेवक मास्टर सत्तार अहमद ने कहा कि, वृक्ष धरा के आभूषण हैं, सभी को इनका संरक्षण करना चाहिए । रेड क्रॉस के सचिव अभिमन्यु गुप्ता ने मा सत्तार अहमद एवं उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की है।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

वृक्ष धरा के हैं आभूषण दूर भगाते यही प्रदूषण, मिलकर करें हम सभी संरक्षण: सत्तार अहमद

इस अवसर पर प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं समाज सेवक मास्टर सत्तार अहमद ने कहा कि, वृक्ष धरा के आभूषण हैं, सभी को इनका संरक्षण करना चाहिए, रेड क्रॉस के सचिव अभिमन्यु गुप्ता ने मा सत्तार अहमद एवं उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की है

अमींनगर सराय, 08 जुलाई 2025 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के चमत्कारी अभियान, एक पेड़ मां के नाम, को साकार करते हुए जिला रेड क्रॉस समिति बागपत की अध्यक्ष अस्मिता लाल के नेतृत्व में जिला रेड क्रॉस समिति बागपत की ओर से सभापति पंकज गुप्ता सचिव अभिमन्यु गुप्ता कोषाध्यक्ष डॉ मयंक गोयल के सद् प्रयासों से जूनियर हाई स्कूल, प्राइमरी स्कूल एवं राजकीय हाई स्कूल बसोद, प्राथमिक विद्यालय नंबर 1, प्राथमिक विद्यालय नंबर 3, प्राथमिक विद्यालय अमरपुर गढ़ी, जूनियर हाई स्कूल अमरपुर गढी में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।

सत्तार अहमद के नेतृत्व में सुनीता मानव प्रधानाचार्य, अश्विनी तोमर, युसूफ अली, डोली शर्मा, प्रतिभा, अंकित सिंह, राबिया ने जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं समाज सेवक मास्टर सत्तार अहमद ने कहा कि, वृक्ष धरा के आभूषण हैं, सभी को इनका संरक्षण करना चाहिए । रेड क्रॉस के सचिव अभिमन्यु गुप्ता ने मा सत्तार अहमद एवं उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की है।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES