Wednesday, July 9, 2025

National

spot_img

ट्रांसफार्मर का सामान चोरी होने से आधा दर्जन नलकूप ठप्प

कस्बा जंगल में बदमाशों ने नलकूप पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के कलपुर्जे चोरी कर लिए, जिससे आधा दर्जन से अधिक नलकूप ठप्प पड़ गए। इससे फसलों की सिंचाई पर विपरीत असर पड़ा है।

खेकड़ा, 08 जुलाई 2025 (यूटीएन)। कस्बा जंगल में बदमाशों ने नलकूप पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के कलपुर्जे चोरी कर लिए, जिससे आधा दर्जन से अधिक नलकूप ठप्प पड़ गए। इससे फसलों की सिंचाई पर विपरीत असर पड़ा है।कस्बे के जंगल में बदमाशों ने सोमवार की रात अमित धामा के नलकूप पर धावा बोला।

वे नलकूप पर लगे बिजली ट्रांसफार्मर को जोड़े से गिराकर उसके अंदर के सभी कलपुर्जे चोरी कर ले गए। बदमाश ट्रांसफार्मर के खोके को वहीं पास में गन्ने के खेत में डाल गए। ट्रांसफार्मर के सामान की चोरी से आधा दर्जन से अधिक नलकुप ठप पड़ गए हैं। पुलिस को तहरीर के जरिए घटना की सूचना दे दी गई है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

ट्रांसफार्मर का सामान चोरी होने से आधा दर्जन नलकूप ठप्प

कस्बा जंगल में बदमाशों ने नलकूप पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के कलपुर्जे चोरी कर लिए, जिससे आधा दर्जन से अधिक नलकूप ठप्प पड़ गए। इससे फसलों की सिंचाई पर विपरीत असर पड़ा है।

खेकड़ा, 08 जुलाई 2025 (यूटीएन)। कस्बा जंगल में बदमाशों ने नलकूप पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के कलपुर्जे चोरी कर लिए, जिससे आधा दर्जन से अधिक नलकूप ठप्प पड़ गए। इससे फसलों की सिंचाई पर विपरीत असर पड़ा है।कस्बे के जंगल में बदमाशों ने सोमवार की रात अमित धामा के नलकूप पर धावा बोला।

वे नलकूप पर लगे बिजली ट्रांसफार्मर को जोड़े से गिराकर उसके अंदर के सभी कलपुर्जे चोरी कर ले गए। बदमाश ट्रांसफार्मर के खोके को वहीं पास में गन्ने के खेत में डाल गए। ट्रांसफार्मर के सामान की चोरी से आधा दर्जन से अधिक नलकुप ठप पड़ गए हैं। पुलिस को तहरीर के जरिए घटना की सूचना दे दी गई है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES