बागपत, 07 जुलाई 2025 (यूटीएन)। जनपद के नोडल अधिकारी एवं रंजन कुमार आयुष तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के प्रमुख सचिव रंजन कुमार की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर उपलब्ध फ्लैगशिप कार्यक्रम में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था, विकास व राजस्व कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए ।
उन्होंने सबसे पहले कलेक्ट्रेट शहीद स्मारक स्थल पर एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आम का पौधा लगाकर अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने के लिए जनपद वासियों को प्रेरित किया व कहा कि, पेड़ों से ही जीवन है, केवल हम पेड़ नहीं जीवन लगा रहे हैं, जिसमें हमारी सांसे हैं जीवन में पौधे लगाना और उन्हें संरक्षित करना दोनों ही पुण्य के कार्य हैं ।
उन्होंने इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश भी दिए । कहा कि, किसानों को अभियान से जोड़ा जाए। जनपद में 102281 किसान हैं, उनके इच्छानुसार एक पौधा दिया जाए, जिससे कि वह अपने घर के आंगन में अपने खेत की मेड़ पर पौधा लगा सकें और उन्हें संरक्षित कर सकें उन्होंने इस अभियान से स्वयं सहायता समूह को भी जोड़ने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि जनपद में 69384 औषधीय पौधे लगाए जाने के कार्य योजना बनाई गई है । उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विभागों में पद रिक्त हैंं, उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए जिससे कि संबंधित विभागों का अध्याचन चला जाए और पद को भरा जा सके। नोडल अधिकारी ने आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की तथा मिलावटखोरों के प्रति बड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।
इसके लिए पुलिस पशुपालन व खाद्य सुरक्षा विभाग बैठकर एक अच्छी कार्य योजना बनाएं जिससे कि जनपद को मॉडल के रूप में प्रदेश में लागू किया जा सके । अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव व अपर जिलाधिकारी वित्त /राजस्व पंकज वर्मा, समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, समस्त कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियन्ता /परियोजना प्रबन्धक, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं के के भड़ाना सहित समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |