बडौत, 07 जुलाई 2025 (यूटीएन)। दिल्ली से शामली जा रही एक पैसेंजर ट्रेन संख्या 64021 में रविवार को एक बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया। इस ट्रेन का गार्ड सुभाष चंद्र नशे की हालत में बेसुध पड़ा मिला। गार्ड के नशे में धुत होने के चलते ट्रेन करीब 15 किमी तक बिना किसी निगरानी के दौड़ती रही। बता दें कि, अलावलपुर इदरीशपुर हाल्ट के पास ट्रेन सुनसान जंगल में अचानक रुक गई।
ट्रेन आगे न बढ़ने पर यात्री नीचे उतर गए। पता करने के लिए जब यात्री गार्ड के केबिन तक पहुंचे, तो सुभाष चंद्र फर्श पर शराब की बोतल के साथ पड़े मिले। पूछने पर उनकी जुबान लड़खड़ाने लगी और वे यात्रियों के सवालों का जवाब तक भी दे पाने की स्थिति में नहीं लग रहे थे। पूरे घटनाक्रम का वीडियो यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो रेलवे की लापरवाही को उजागर करता है। ट्रेन में 500-600 यात्री उस समय सफर कर रहे थे।
यात्रियों की मानें तो, गार्ड सुभाष चंद्र ने सिग्नल क्लियर होने के बावजूद ट्रेन को काफी देर तक अलावलपुर इदरीशपुर स्टेशन पर रोक कर रखा। यात्री जब बाहर निकले, तो देखा कि, शराब के नशे के कारण गार्ड की स्थिति काफी असामान्य है, लेकिन ऐसे में भी वह बोतल को नहीं छोड पा रहा है। दैनिक यात्रियों ने मामले की जानकारी तुरंत रेलवे के अधिकारियों को दी, तब किसी तरह ड्राइवर ने ट्रेन को बड़ौत स्टेशन तक पहुंचाया, जहां गार्ड को ड्यूटी से हटाकर उसकी जगह नया गार्ड भेजा गया।
रेलवे ने गार्ड को किया निलंबित, जांच शुरू रेलवे यातायात निरीक्षक सुनील कुमार के अनुसार, “गार्ड सुभाष चंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा विभागीय जांच भी शुरू हो गई है। इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बताया कि, शामली पहुंचने पर सुभाष चंद्र का रेलवे अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया और ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता के निर्देश जारी किए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |