रटौल, 06 जुलाई 2025 (यूटीएन)। लखनऊ में 3 से 6 जुलाई तक आयोजित आम महोत्सव में रटौल आम की खुशबू और स्वाद और आकर्षण ने सभी को मोहित कर दिया। वहां के अवध शिल्प ग्राम में आयोजित भव्य आम प्रदर्शनी में रटौल आम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
समापन समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रटौल के प्रमुख आम उत्पादक हबीब खान को इसके लिए शील्ड देकर सम्मानित भी किया। प्रदर्शनी में प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित देश के कई राज्यों से आम उत्पादकों ने हिस्सा लिया, लेकिन स्वाद, आकार और सुगंध में रटौल आम ने सबको पीछे छोड़ दिया।
द्वितीय और तृतीय स्थान भी रटौल आम को ही प्राप्त हुए। इन पुरस्कारों के लिए अलिना खान और सबा चौहान को भी शील्ड प्रदान की गई। समारोह में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, “देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि और बागवानी क्षेत्र को नई दिशा मिल रही है। किसानों के हित में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ हर किसान को लेना चाहिए।” उन्होंने उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों से जुड़ने की अपील की।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |