खेकड़ा, 04 जुलाई 2025 (यूटीएन)। नगर के विद्या भवन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका विषय, भाषा एक, रोज़गार अनेक ” रहा। सेमिनार का शुभारंभ स्कूल की प्रिंसिपल अनीता शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। स्कूल की छात्रा कविता, ममता, सुनयना, माधवी, वैष्णवी, उपासना, बेबी, खुशी आदि ने द्वारका नई दिल्ली से आई विदेशी भाषा एक्स्पर्ट मिस सृष्टि शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया । सेमिनार में बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए सृष्टि शर्मा ने कहा कि, एक विदेशी भाषा मात्र का ज्ञान आपके कैरियर को बनाने में वरदान साबित हो सकता हैं।
कहा कि, यदि आप पढ़ाई के साथ साथ अपना कैरियर भी बनाना चाहते हैं, तो फ्रैंच भाषा आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं। इस अवसर पर सृष्टि शर्मा ने बताया कि, यदि आप फ्रैंच भाषा पर अपनी पकड़ बनाने में कामयाब हो गए, तो पांच क्षेत्रों में रोजगार के अवसर आपको प्राप्त हो जाएंगे । उन्होंने बताया कि दुभाषिया, कस्टम सेवा, अनुवादक, बीपीओ, टीचिंग और पर्यटन के क्षेत्र में फ्रेंच भाषा की विशेष मांग है और इन क्षेत्रों में फ्रेंच भाषा के जानने वालों को बहुत बड़ी संख्या में वेतन दिया जाता है। उन्होंने कहा कि, किसी स्कूल में इस तरह का रोजगारपरक सेमिनार पहली बार आयोजित किया जा रहा है।
जो कि छात्रों के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है । उन्होंने स्कूल प्रबंधन को साधुवाद देते हुए कहा कि , यदि भविष्य में भी इस प्रकार के रोजगारपरक सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, तो बच्चों को भविष्य में बेरोजगारी का सामना नहीं करना पड़ेगा । इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल अनीता शर्मा ने सृष्टि शर्मा को शाल औढाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।सेमिनार में खेकड़ा युवक मंच के अध्यक्ष अनुज कौशिक, युवा भाजपा नेता चंद्रमोहन दहिया, दीपक कुमार गोला, व्यापारी नेता जयकुमार शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक धर्मपाल शर्मा, सलीम मलिक, गौरव शर्मा, डॉ शगुन गौड ममता शर्मा, एकता शर्मा, अंजू धामा सहित अनेक गणमान्य व छात्राएं भी उपस्थित रही।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |