बागपत, 04 जुलाई 2025 (यूटीएन)। पर्यावरण जागरूकता और संरक्षण के उद्देश्य से चलाए जा रहे भाजपा के अभियान, एक पेड़ मां के नाम, के तहत शहर के चमरावल रोड़ पर सेंट एंजेल्स स्कूल में वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी डॉ चन्द्रमोहन ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।
और उसकी देखरेख उसी भावना से करनी चाहिए जैसी अपनी मां की करते हैं। उन्होंने कहा कि, वृक्ष केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि धरती को जीवन देने वाले सच्चे रक्षक भी हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा पूरे देश में इस अभियान को एक जनांदोलन में बदल रही है, जिसका उद्देश्य लोगों को प्रकृति से जोड़ना और भावनात्मक रूप से वृक्षोंं के प्रति लगाव पैदा करना है।
जिला उपाध्यक्ष व जिला कार्यक्रम संयोजक अनिल तोमर ने कहा, हमने पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्ष नहीं लगाए तो आने वाले वर्षों में हमें भीषण गर्मी, जल संकट और प्रदूषण जैसी समस्याओं का गंभीर सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अजय गोयल, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, सहसंयोजक रविन्द्र आर्य, मंडल अध्यक्ष डॉ मनीष कुशवाहा, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजगोपाल कश्यप, बब्लेश वशिष्ठ, मुनेश कुमार, गौरव शर्मा, प्रशान्त चौहान, सुमित कुमार, मनीष धामा आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |