बागपत, 04 जुलाई 2025 (यूटीएन)। जिलाधिकारी अस्मिता लाल के नेतृत्व में जनपद में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अभिनव पहल की गई है। “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान को एक नई दिशा देते हुए जनपद में पहली बार ऐसे वर्ग को भी इस अभियान से जोड़ा गया है, जो अब तक इसके दायरे से बाहर थे, यानि ईंट भट्ठा संचालक।
जिलाधिकारी द्वारा जिले में संचालित सभी ईंट भट्ठा इकाइयों को वृक्षारोपण के इस अभियान में सहभागी बनाने का निर्णय लिया गया है। इस क्रम में ईंट भट्ठा संचालकों को 15,000 पौधों के रोपण का लक्ष्य सौंपा गया है, जो न केवल उनके परिसर और आसपास के क्षेत्रों में हरियाली को बढ़ावा देंगे, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन को भी सुदृढ़ करेंगे।
इस महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत आज ग्राम संतोषपुर बाघू में जिलाधिकारी अस्मिता लाल द्वारा स्वयं पौधारोपण कर की गई। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और ईंट भट्ठा संचालकों को संबोधित करते हुए कहा कि, वृक्षारोपण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक होना चाहिए।
जब हम एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाते हैं, तो उसमें सेवा, सम्मान और संरक्षण की भावना स्वतः जुड़ जाती है।” जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जनपद में ईंट भट्ठों की अधिक संख्या होने के कारण यहां पर्यावरणीय दबाव भी अधिक है। ऐसे में यह आवश्यक हो गया था कि, पर्यावरण के संरक्षण के लिए इस क्षेत्र से भी सकारात्मक योगदान प्राप्त किया जाए।
उन्होने भट्ठा संचालकों से अपेक्षा जताई कि, वे न केवल पौधों का रोपण करें, बल्कि उसकी देखभाल और संरक्षण भी सुनिश्चित करें। कहा गया कि, इस अभियान के तहत सभी ईंट भट्ठा संचालक अपने परिसरों में पौधों की जियो टैगिंग करवाएं और उसकी निगरानी रिपोर्ट संबंधित विभागों को समय-समय पर प्रस्तुत करें। इसके अलावा वन विभाग द्वारा आवश्यक पौधे उपलब्ध कराने और तकनीकी मार्गदर्शन देने की व्यवस्था की गई है।
सभी ने एक स्वर में वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने और हरियाली बढ़ाने हेतु सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, शिक्षक, समाजसेवी, स्वयं सहायता समूह, पर्यावरण प्रेमी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित विभागों के अधिकारी तथा ईंट भट्ठा यूनियन के अध्यक्ष विनोद गोयल व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस मौके पर एसडीएम बागपत भावना सिंह, जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल आदि सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |