खेकड़ा, 03 जुलाई 2025 (यूटीएन)। आषाढ़ मास के अष्टांहिका पर्व शुभारंभ पर गुरुवार को कस्बे के शांतिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में नंदीश्वर दीप विधान हुआ। विधान में जैन धर्मावलंबियों ने शामिल हो धर्म लाभ उठाया। विधान आचार्य 108 ज्ञान सागर जी महाराज की प्रथम दीक्षित शिष्या आर्यिका 105 अंतसमति माताजी के सानिध्य में हुआ। विधान में नंदीश्वर दीप में विराजमान 52 अकृत्रिम जिन चैत्यालयों का पूजन और वंदना की गई l
बड़ी संख्या श्रद्धालुओं ने विधान में शामिल होकर धर्म लाभ उठायाl। सुबह सात बजे से 10 बजे तक चले विधान में भगवान शांतिनाथ को अर्घ्य भी अर्पित किए गए l विधान में सुरेश चंद जैन, राजेश जैन शुभम, गुलशन जैन, दिनेश जैन नमन जैन, योगेंद्र जैन, रोहित जैन पटवारी, पन्नालाल जैन, विशेष जैन, मोहित जैन, हंस कुमार जैन, प्रदीप जैन अर्चना जैन, आदिश जैन कमलेश जैन, ओमप्रकाश जैन, त्रिशला जैन आदि शामिल रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |