बिनौली, 03 जुलाई 2025 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र में कान्हड़ मार्ग पर एक स्कूटी विद्युत पोल से टकराई। इस हादसे में स्कूटी चालक की मौत हो गई, जबकि साथ में बैठी महिला को मामूली चोटें आई। मृतक की पहचान दिल्ली के संगम विहार निवासी समीर के रूप में हुई है।
बताया गया है कि, स्कूटी पर समीर के साथ जड़ौदा कला की रहने वाली रचना नाम की युवती भी सवार थी। युवती को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद युवती ने मौके से भागने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार युवती बार-बार अपने बयान बदल रही है।
बिनौली सीएचसी प्रभारी अमित गुप्ता के अनुसार, घायल युवक को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया था, दोनों नशे की हालत में थे। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं चिकित्सकों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिनौली थाना प्रभारी शिवदत्त के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |