बागपत, 02 जुलाई 2025 (यूटीएन)। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज खेकड़ा तहसील के यमुना किनारे के अलीपुर व काठा तटबंध का निरीक्षण किया और यमुना नदी के जल स्तर का जायजा लिया। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि बाढ़ क्षेत्र के जो दो-तीन गांव पूर्व में प्रभावित हुए थे, उनमें सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद रहें। बाढ़ और अति वर्षा के समय किसी तरह की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने इस दौरान सिंचाई विभाग द्वारा किए गए कार्यों का भी सत्यापन किया । उन्होंने रिवरसाइड में बोल्डरकी पिचिंग करने के निर्देश दिए व कहा, सिंचाई विभाग के कर्मचारियों द्वारा निरंतर निगरानी की जाए । जहां सई हॉल बंद किए गए हैं, उन पर विशेष निगरानी रहनी चाहिए। बता दें कि, मवीकला से सुभानपुर तक अलीपुर तटबंध की लंबाई 8.4 किमी है जल स्तर बढ़ने के दृष्टिगत सिंचाई विभाग द्वारा 15,000 कट्टे, साइड में बल्ली 800, बोल्डर 365 क्यों वी को रिज़र्व में रखा गया है।
उन्होंने निर्देश दिए कि, समस्त बाढ़ क्षेत्र की 11 चौकियों पर कर्मचारी तैनात रहें, बाढ़ कंट्रोल रूम सिंचाई विभाग 01234-251131 व 9412752348 है, जिस पर कर्मचारी तैनात रहे और कोई भी समस्या है तो उसका तत्काल समाधान किया जाए। इस अवसर पर एसडीएम निकेत वर्मा, अतुल कुमार अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, रजनीश अधिशासी अभियंता सिंचाई आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |