बडौत, 02 जुलाई 2025 (यूटीएन)। जब इस सन्दर्भ में समाजसेवी सेवानिवृत्त शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर ने बड़ौत तहसील पर प्रदर्शन कर एसडीएम बड़ौत को सुलभ शौचालय हेतु ज्ञापन सौंपा था, तब तक नेताओं, प्रतिनिधियों को तो क्या यात्रियों तक को भी इन सुविधाओं के शुरू होने की जानकारी नहींं थी। लिहाजा शिक्षक नेता ने भी फिर मांग कर दी कि, बावली चुंगी रोडवेज बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय व पेयजल आपूर्ति की जाए।
एसडीएम मनीष कुमार यादव ने उक्त ज्ञापन के सम्बन्ध में कार्रवाई हेतु आदेश कर दिए, जिन्हें लेकर शिक्षक नेता एआरएम के पास गये, तब पता चला कि, सुलभ शौचालय बन गया है। एसडीएम मनीष कुमार यादव ने बसों के आडी तिरछी खड़ी कर अतिक्रमण की समस्या ट्रेफिक पुलिस की मदद शीघ्र हल करने की बात कही। एसडीएम ने शहर में ट्रैफिक जाम व अतिक्रमण के लिए ईओ नगरपालिका को आदेश दिया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |