हरदोई, 10 मई 2025 (यूटीएन)। आदर्श ग्राम पंचायत बांसा के पंचायत भवन में आज गांव के विकाश को और तेजी से गति प्रदान करने के लिए महत्व पूर्ण बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान संपूर्णा नन्द पूनम सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें आवास चयन हेतु सूची भी प्रकाशित की गई।
मुख्यमंत्री अवार्ड से मिली धनराशि से 1 बरात घर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, वाटर टैंक, ताबूत,जल के बचाव हेतु कुँओं का जीर्णोद्धार, सार्वजनिक स्थान पर ओपन जिम, पार्क, वाई फाई व कई गली और मोहल्लों के नामकारण देश वीर शहीदों के नाम पर रखने आदि के प्रस्ताव सर्व सहमति से पास हुए।
कई किसानों को फैमिली आईडी भी प्रदान की गई। कृषि रक्षा इकाई से आए लाल सिंह व उनकी टीम ने प्रधानमंत्री किसान योजना, सौर ऊर्जा व फॉर्मर रजिस्ट्री आदि सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव राजेश गुप्ता समाज सेवी विवेक गुरु जी, सम्मानित ग्राम पंचायत सदस्य व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |