बिनौली,10 मई 2025 (यूटीएन)। ऋषि दयानंद व भारतरत्न चौ चरण सिंह की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने में अग्रणी रहे प्रो बलजीत सिंह आर्य की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को हुआ, जिसमें शिक्षाविद प्रो बलजीत सिंह आर्य की 89 वीं जयंती पर वक्ताओं ने उन्हें महर्षि दयानंद व चौ चरण सिंह का सच्चा अनुयायी व सशक्त समाज सुधारक बताया।
सभा में रालोद राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर सिंह गठीना ने कहा कि, शिक्षाविद व महान समाज सुधारक प्रो बलजीत सिंह आर्य ने अपने श्रेष्ठ कार्यों से समाज को दिशा देने का काम किया। उन्होंने पूरे जीवन महर्षि दयानंद व चौधरी चरण सिंह की विचारधारा मूल्य और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया।
हम सब भी उनके आदर्श और मूल्यों को जीवन में आत्मसात् करें। पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने कहा कि, प्रो आर्य ने पूरे जीवन सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष किया। किसान कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमवीर सिंह तोमर ने कहा कि प्रो आर्य ने वेदों की शिक्षा को जन जन तक पहुंचाया। उन्होंने जनपद व गांव गांव जाकर यज्ञ और योग शिविर आयोजित कराये तथा सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए सम्मेलन व गोष्ठी आयोजित कराई।
*यज्ञ और गोष्ठी में ये रहे मौजूद*
सभा में जयवीर सिंह एडवोकेट, प्रो देवेंद्र शास्त्री, धीरज उज्ज्वल, सुरेश मलिक, विश्वास चौधरी, ब्रजपाल सिंह आर्य, प्रो हरपाल सिंह ने भी विचार रखे। आचार्य मुकेश विद्यालंकार ने वेद मंत्रों के साथ यज्ञ संपन्न कराया,जिसमे सैकड़ों गणमान्य नागरिकों ने आहुति देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उनके सुपुत्र डा अनिल आर्य ने उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। मा सुरेश राणा के संचालन में हुई सभा में डॉ सुनील आर्य, डा राजीव खोखर, सुबोध राणा, सुधीर तोमर, विनोद तोमर, राजू तोमर, रमेश फौजी, गगन धामा, आनंद छिल्लर, मा अमित धामा, रविंद्र हट्टी, सुशील वत्स, सोमपाल, कमल दादरी, बसंत तोमर, चिराग चौधरी, राहुल पटवारी,अमित सोलंकी, देवेंद्र प्रधान, कुणाल आर्य, आकाश राठी, अजय सोलंकी, मोहित सोलंकी, बबली तोमर आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |