Thursday, June 19, 2025

National

spot_img

बनने से पूर्व ही क्षतिग्रस्त होने लगी पेयजल टंकी, जलनिगम पर कम सामग्री लगाने का लगा आरोप

घर-घर शुद्ध पेयजल योजना के अंतर्गत कस्बे में बनाई जा रही पेयजल टंकी बनते बनते ही क्षतिग्रस्त होने लगी है, उसके लेंटर का एक हिस्सा टूटकर जमीन पर भी गिर चुका है।

खेकड़ा, 04 मई 2025 (यूटीएन)। घर-घर शुद्ध पेयजल योजना के अंतर्गत कस्बे में बनाई जा रही पेयजल टंकी बनते बनते ही क्षतिग्रस्त होने लगी है। उसके लेंटर का एक हिस्सा टूटकर जमीन पर भी गिर चुका है। कस्बावासियों ने टंकी निर्माण में लगी सामग्री की डीएम से जांच कराने की मांग की है।
कस्बे को घर-घर शुद्ध पेयजल योजना में शामिल किया गया है। सरकार की ओर से योजना का 35 करोड़ रुपया भी आवंटित किया जा चुका है। जल निगम के अधिकारी योजना का क्रियान्वन कर रहे हैं। कस्बे में योजना के अंतर्गत पांच बड़ी पेयजल टंकियां बनाई जा रही हैं। घर-घर साफ पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही हैं। एक पेयजल टंकी का निर्माण बड़ागांव रोड पर ईंट भट्ठे के पास कराया जा रहा है।
संबंधित ठेकेदार पेयजल टंकी के पिलर और टैंक को तैयार कर चुका है। अब उन पर सीमेंट का प्लास्टर कराया जा रहा हैं। शनिवार को टैंक के पास के लेंटर का एक हिस्सा टूटकर जमीन पर गिर गया। कस्बावासियों का का कहना है कि, पेयजल टंकी के निर्माण में मानक से कम सामग्री का प्रयोग किया जा रहा हैं। लेंटर के क्षतिग्रस्त होने का कारण भी यही है। उन्होंने डीएम से पेयजल टंकी के निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री की जांच करने की मांग की है।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

बनने से पूर्व ही क्षतिग्रस्त होने लगी पेयजल टंकी, जलनिगम पर कम सामग्री लगाने का लगा आरोप

घर-घर शुद्ध पेयजल योजना के अंतर्गत कस्बे में बनाई जा रही पेयजल टंकी बनते बनते ही क्षतिग्रस्त होने लगी है, उसके लेंटर का एक हिस्सा टूटकर जमीन पर भी गिर चुका है।

खेकड़ा, 04 मई 2025 (यूटीएन)। घर-घर शुद्ध पेयजल योजना के अंतर्गत कस्बे में बनाई जा रही पेयजल टंकी बनते बनते ही क्षतिग्रस्त होने लगी है। उसके लेंटर का एक हिस्सा टूटकर जमीन पर भी गिर चुका है। कस्बावासियों ने टंकी निर्माण में लगी सामग्री की डीएम से जांच कराने की मांग की है।
कस्बे को घर-घर शुद्ध पेयजल योजना में शामिल किया गया है। सरकार की ओर से योजना का 35 करोड़ रुपया भी आवंटित किया जा चुका है। जल निगम के अधिकारी योजना का क्रियान्वन कर रहे हैं। कस्बे में योजना के अंतर्गत पांच बड़ी पेयजल टंकियां बनाई जा रही हैं। घर-घर साफ पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही हैं। एक पेयजल टंकी का निर्माण बड़ागांव रोड पर ईंट भट्ठे के पास कराया जा रहा है।
संबंधित ठेकेदार पेयजल टंकी के पिलर और टैंक को तैयार कर चुका है। अब उन पर सीमेंट का प्लास्टर कराया जा रहा हैं। शनिवार को टैंक के पास के लेंटर का एक हिस्सा टूटकर जमीन पर गिर गया। कस्बावासियों का का कहना है कि, पेयजल टंकी के निर्माण में मानक से कम सामग्री का प्रयोग किया जा रहा हैं। लेंटर के क्षतिग्रस्त होने का कारण भी यही है। उन्होंने डीएम से पेयजल टंकी के निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री की जांच करने की मांग की है।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES