बागपत, 02 मई 2025 (यूटीएन)। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर औद्योगिक क्षेत्र बागपत स्थित जीएमडीआईसी कार्यालय परिसर में श्रमिकों से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु विशेष शिविर लगाया गया। वहीं जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कैंप स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं श्रमिकों से सीधे संवाद स्थापित कर शिविर से होने वाले लाभों की जानकारी प्राप्त की।
बता दें कि, यह शिविर श्रमिकों के सामाजिक व आर्थिक कल्याण को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया, जिसमें श्रम विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ईएसआई, ईपीएफओ तथा कौशल विकास विभाग की सहभागिता रही। कैंप में श्रम कार्ड पंजीकरण, श्रमिक बीमा, स्वास्थ्य जांच,आयुष्मान कार्ड , रोजगार प्रशिक्षण व पेंशन योजनाओं की जानकारी दी गई तथा कई लाभार्थियों को योजनाओं के अंतर्गत तत्काल लाभ भी प्रदान किए गए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि, श्रमिक देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं और उनका सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि, अधिक से अधिक श्रमिकों को इन योजनाओं से जोड़ने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इस दौरान कैंप में बड़ी संख्या में श्रमिकों ने भाग लिया और सरकार की योजनाओं से जुड़ने में रुचि दिखाई। मौके पर ही कई श्रमिकों का पंजीकरण भी किया गया।इस अवसर डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर सिंह सहित उद्यमी भी उपस्थित रहे ।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t]
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |