Thursday, April 24, 2025

National

spot_img

आयुष्मान आरोग्य मंदिर के 7 वर्ष पूर्ण होने पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित

आयुष्मान आरोग्य मंदिर बागपत पर प्रतिदिन सैकड़ों मरीज पहुंचकर चिकित्सा सुविधा प्राप्त करते हैं, रोगियों को प्राथमिक उपचार, परामर्श, दवाएं और आवश्यकता अनुसार रेफरल की सुविधा दी जाती है।

बागपत,15 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सात वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को कस्बा बागपत में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत् शुभारंभ राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष मोंटी चौहान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर रालोद के जिला सचिव देवेंद्र यादव तथा समाजसेवी राजू कुरैशी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग पहुंचे और निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया। 
बता दें कि, आयुष्मान आरोग्य मंदिर बागपत पर प्रतिदिन सैकड़ों मरीज पहुंचकर चिकित्सा सुविधा प्राप्त करते हैं। रोगियों को प्राथमिक उपचार, परामर्श, दवाएं और आवश्यकता अनुसार रेफरल की सुविधा दी जाती है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर के प्रभारी डॉ अरविन्द कुमार की सेवाओं को लेकर लोगों ने विशेष रूप से सराहना की।
स्थानीय लोगों ने बताया कि, डॉ अरविंद का व्यवहार और समर्पण सराहनीय है तथा वह हर समय मरीजों की देखभाल पूरी ईमानदारी से करते हैं।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार की यह योजना गरीबों और जरूरतमंदों के लिए एक बड़ी राहत है। इस तरह के शिविरों से आम जनता को न केवल सुलभ इलाज मिलता है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

आयुष्मान आरोग्य मंदिर के 7 वर्ष पूर्ण होने पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित

आयुष्मान आरोग्य मंदिर बागपत पर प्रतिदिन सैकड़ों मरीज पहुंचकर चिकित्सा सुविधा प्राप्त करते हैं, रोगियों को प्राथमिक उपचार, परामर्श, दवाएं और आवश्यकता अनुसार रेफरल की सुविधा दी जाती है।

बागपत,15 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सात वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को कस्बा बागपत में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत् शुभारंभ राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष मोंटी चौहान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर रालोद के जिला सचिव देवेंद्र यादव तथा समाजसेवी राजू कुरैशी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग पहुंचे और निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया। 
बता दें कि, आयुष्मान आरोग्य मंदिर बागपत पर प्रतिदिन सैकड़ों मरीज पहुंचकर चिकित्सा सुविधा प्राप्त करते हैं। रोगियों को प्राथमिक उपचार, परामर्श, दवाएं और आवश्यकता अनुसार रेफरल की सुविधा दी जाती है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर के प्रभारी डॉ अरविन्द कुमार की सेवाओं को लेकर लोगों ने विशेष रूप से सराहना की।
स्थानीय लोगों ने बताया कि, डॉ अरविंद का व्यवहार और समर्पण सराहनीय है तथा वह हर समय मरीजों की देखभाल पूरी ईमानदारी से करते हैं।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार की यह योजना गरीबों और जरूरतमंदों के लिए एक बड़ी राहत है। इस तरह के शिविरों से आम जनता को न केवल सुलभ इलाज मिलता है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES