खेकड़ा,14 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। गढी कलंजरी गांव के युवक ने दांतों से ट्रैक्टर खींचकर अपनी शक्ति का अनोखा प्रदर्शन किया। इस साहसिक प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
गढी कलंजरी के अजित पहलवान के 16 वर्षीय पुत्र हनी गुर्जर को गाजियाबाद के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर दांतों से ट्रैक्टर खींचने की चुनौती दी थी। इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हनी गुर्जर ने हिंड़न नदी किनारे करीब 100 मीटर तक दांतों से ट्रैक्टर खींचकर सबको चौंका दिया। इस हैरतअंगेज कारनामे के बाद वीडियो वायरल हो गई।
जिससे हनी की खूब चर्चा हो रही है। लोग उसकी शारीरिक क्षमता और हिम्मत की सराहना कर रहे हैं। वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और सोशल मीडिया पर युवक को खूब सराहा जा रहा है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |