खेकड़ा,14 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती शिक्षण संस्थाओं सहित सरकारीव गैर सरकारी संस्थानों में धूमधाम से मनाई गई। तहसील परिसर में एसडीएम ज्योति शर्मा ने, कोतवाली में सीओ प्रीता सिंह ने, नगरपालिका कार्यालय में चेयरपर्सन नीलम धामा ने और सीएचसी पर अधीक्षक डा ताहिर ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। दूसरी ओर जैन गर्ल्स डिग्री कालेज में प्रबंध समिति और स्टाफ ने बाबा साहेब को पुष्प अर्पित कर नमन किया। एमएम कालेज में प्राचार्य डॉ सुनील तोमर समेत स्टाफ ने बाबा साहब के विचारों पर संगोष्ठी में प्रतिभाग किया। उनको भारत का निर्माता बताया।
कस्बे की शिक्षण संस्था देव कृष्णा पब्लिक स्कूल, अर्वाचीन इंटर कालेज, गुरुकुल विद्यापीठ, कोणार्क विद्यापीठ, होली चाइल्ड एकेडमी, आदर्श पब्लिक स्कूल, जेपी एकेडमी आदि संस्थाओं में जयंती पर बाबा साहेब को याद किया गया।
मौहल्ला विजय नगर में बाबा साहब के अनुयायियों ने उनको याद किया। इनमें धर्म सिंह एसडीओ, ब्रह्मपाल सिंह सभासद, अम्बरीश महरौल, एड अनिल, मोहन वेदी, राजेन्द्र प्रसाद, कैलाश चंद, प्रवीण नाहरा, नरेन्द्र, हरीश, संदीप, नीरज, सुखबीर आदि ने भी बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।
*डा भीमराव बनकर आए बालक ने आकर्षित किया*
कस्बे के आदर्श पब्लिक स्कूल में एक बालक बाबा साहिब अम्बेडकर के रूप में आया। हाथ में संविधान किताब लेकर जयंती पर केक काटा। बालक ने सबको आकर्षित किया।
*पीएचसी उपकेन्द्र खोलकर रोगियों को दिया उपचार*
सोमवार को अवकाश के बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुले रहे। चिकित्सकों ने रोगियों को उपचार दिया। इससे पूर्व बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया गया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |