बडौत, 14 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट के प्रांतीय अधिवेशन में गूंजेगी शिक्षकों की समस्याएं। अधिकारियों पर शीघ्र समाधान के लिए बनाया जाएगा दबाव। सम्मेलन 15 से 17 अप्रैल तक बरेली में सिविल लाईन कम्युनिटी हाल में होगा। सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को विभाग की ओर से विशेष अवकाश भी स्वीकृत किया गया है।
सम्मेलन में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को जनपद बागपत में एक साल बाद भी बीमा की धनराशि का भुगतान न होने, चयन ,प्रोन्नत वेतनमान, मृतक आश्रित कोटे से नियुक्ति न होने आदि समस्याएं भी गूंजेंगी। दूसरी ओर बताया गया कि,सम्मेलन से लौटने के बाद बीमा भुगतान को लेकर डीएम बागपत के कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।
सम्मेलन की सफलता हेतु आज पूर्व जिला मंत्री जितेंद्र तोमर के आवास जिलाध्यक्ष राजबीर सिंह की अध्यक्षता में तथा उपाध्यक्ष राजेंद्र तोमर के संचालन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ज्ञानेंद्र जसबीर जितेन्द्र तोमर जिलामंत्री हरेन्द्र नाथ सहाय कुंवरपाल सिंह, सुभाष दुहूण, प्रदेशीय संरक्षक मंडल के स्वराज पाल दूहुण व वरिष्ठ शिक्षक नेता कोमबीर सिंह भी मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |