खेकड़ा, 09 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। क्षेत्र की 133 केवीए विद्युत लाइन के शिफ्टिंग कार्य के चलते मंगलवार को कस्बे में सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप्प रही। इससे कस्बे वासियों को भीषण गर्मी में पेयजल संकट का सामना करना पड़ा, वहीं अधिकांश उद्योग-धंधे भी ठप्प रहे।
खेकड़ा टाउन विद्युत उपकेंद्र को डूंडाहैडा के 133 केवीए विद्युत स्टेशन से बिजली आपूर्ति होती है। यह आपूर्ति काफी पुरानी 133 केवीए लाइन के माध्यम से होती रही है, जिसके खंभे अब जर्जर स्थिति में पहुंच चुके हैं। विभाग द्वारा नई लाइन के लिए खंभे लगाए गए हैं और मंगलवार को पुराने खंभों से तारों को नए खंभों पर शिफ्ट किया गया।
लाइन शिफ्टिंग के चलते कस्बे में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रही, जिससे नल और टंकी से पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। दोपहर की तेज धूप में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते रहे। वहीं, अधिकांश उद्योगों में उत्पादन कार्य भी ठप पड़ा रहा। कुछ स्थानों पर जनरेटर की मदद से काम किया गया, लेकिन वह भी पूरी तरह प्रभावी नहीं रहा।
बिजली कटौती के कारण चारा मशीनें भी नहीं चल पाईं, जिससे पशुपालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और पशु भूखे-प्यासे खड़े रहे। इस संबंध में खेकड़ा विद्युत विभाग के एसडीओ पवन कुमार ने बताया कि, उपभोक्ताओं को पूर्व सूचना देकर ही शटडाउन लिया गया था। गर्मी के मौसम में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह आवश्यक कार्य किया जा रहा है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t