बडौत,09 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। नगर के दिल्ली रोड स्थित अमर वेंकट हॉल में आईएमए बडौत द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बागपत लोकसभा सांसद डॉ राजकुमार सांगवान का डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वागत किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने कहा कि, सभी डॉक्टर अपने-अपने हॉस्पिटलों में आने वाले मरीजों का सम्मान सहित उपचार करने का काम करें । डॉक्टर एक ऐसा रूप है, जो दूसरों की जान को बचाने में जिम्मेदारी के साथ कार्यरत है, डॉक्टर को दूसरा भगवान का रूप भी माना जाता हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चेयरपर्सन बबीता तोमर के प्रतिनिधि व रालोद के वरिष्ठ नेता अश्वनी तोमर वरुण तोमर एवं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल का भी फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया।
इस मौके पर आस्था हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अनिल जैन ने कहा कि, हम सब लोगों को मिलकर अस्पताल में आने वाली महिलाओं के बारे में भी अपना ध्यान अधिक आकर्षित करना होगा। गर्भवती महिलाओं के लिए हमें विशेष ध्यान रखना होगा ,महिलाओं का सम्मान करना हम सब का कर्तव्य बनता है। कार्यक्रम में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अभिनव तोमर ने कहा कि, बच्चा एक खिलौने की तरह है, हमें अपनी पूरी ताकत के साथ उसका इलाज करते हुए हमें उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी करनी है। तसल्ली पूर्वक बच्चों का इलाज करके उसको आने वाला देश का भविष्य बनाना है ।
इस अवसर पर डॉ दीपा सिंह डा निकेता जैन यशवीर सिंह बागपत डॉ संजय जैन डॉ सुखमल तोमर डॉ आनंद तोमर डॉ अरविंद जैन डॉ प्रदीप जैन डॉ राकेश जैन डॉ शुभम जैन डॉ संगीता जैन डॉ चंद्रपाल आदि डॉ ने कार्यक्रम को संबोधित किया। वहीं कार्यक्रम में शामिल ग्रॉवेल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में अपनी कला का अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्र छात्राओं के कार्यक्रम को सभी लोगों ने सराहनीय प्रयास बताया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने भी भाग लिया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |