बागपत,09 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। प्रदेश सरकार नागरिकों को मच्छर जनित बीमारियों से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान के द्वितीय चरण के संबंध में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा, 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है तथा संचारी के अंतर्गत 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा ,जिसमें आशा घर घर जाकर दस्तक देंगी और संचारी के प्रति जागरूक करेंगी ।
इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में मच्छर जनित बीमारियों से नागरिकों को सुरक्षित बनाने हेतु जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ गहन मंथन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही विकासखंड छपरौली में संचारी में अच्छा कार्य न मिलने पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण किया। उन्होंने कहा कि,जो आधिकारी कार्य अच्छा नहीं करेंगे उन पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी जिला विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ,वह अपने-अपने क्षेत्र में जाकर साफ सफाई की स्थिति को अभियान के समय अवश्य देखें। कहा कि, गांव में शहरी क्षेत्र में सफाई अभियान नियमित रूप से होना चाहिए व एंटी लारवा छिड़काव कराया जाए। इस अवसर पर सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ,एसीएमओ डॉ दीपा सिंह , डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर, सीएचसी बागपत के अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत सहित समस्त अधिशासी अधिकारी ,खंड विकास अधिकारी बड़ौत ,बागपत, पिलाना, छपरोली, बिनौली सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |