Thursday, April 24, 2025

National

spot_img

डीएम के आदेश पर अमल : ऋण जमा ना करने पर फैशन हाउस को सील कर कब्जे में लिया

कोतवाली से पुलिस बल लेकर रेलवे रोड पर श्याम फैशन हाउस पर पहुंचे और उसे कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू की,वहां मौजूद हाउस के संचालकों ने विरोध में हंगामा करने का प्रयास किया।

खेकड़ा, 08 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। नोटिस के बाद भी 36 लाख रुपए का ऋण अदा ना करने पर सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक की टीम ने कस्बे में श्याम फैशन हाउस को सील करते हुए कब्जे में ले लिया। शोरूम संचालको ने विरोध में हंगामा करने का भी प्रयास किया, लेकिन तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी ने उन्हें हड़काते हुए शांत कर दिया।कब्जे की कार्रवाई दो घंटे से अधिक समय तक चली।
पंजाब नेशनल बैंक के रीजनल मैनेजर दुर्गेश कुमार ,सोमवार दोपहर बैंक कर्मियों की टीम के साथ खेकड़ा तहसील पहुंचे। वहां से वे तहसीलदार वर्तिका श्रीवास्तव के साथ कोतवाली पर आए। कोतवाली से पुलिस बल लेकर रेलवे रोड पर श्याम फैशन हाउस पर पहुंचे और उसे कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू की। वहां मौजूद हाउस के संचालकों ने विरोध में हंगामा करने का प्रयास किया। मगर तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी ने उन्हें हडकाते हुए हुए शांत कर दिया।
कार्रवाई में बाधा डालने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इसके बाद बैंक कर्मियों ने फैशन हाउस को सील करते हुए अपने कब्जे में ले लिया। रीजनल मैनेजर दुर्गेश्वर ने बताया कि श्याम फैशन हाउस के मालिक ने वर्ष 2012 में बैंक से 36 लाख रुपए का लोन लिया था,लेकिन उसकी किस्त अदा नहीं की। बैंक ने किस्त अदा न होने पर वर्ष 2013 में खाता बंद करते हुए उसे नोटिस जारी किया ,फिर भी उसने ऋण जमा नहीं किया।
बैंक 2020 तक उसे ऋण जमा करने के लिए नोटिस जारी करता रहा। इसके बाद बैंक ने 2021 में फैशन हाउस की नीलामी कर दी। नीलामी खेकड़ा के सुधीर धामा के नाम छूटी। फैशन हाउस मालिक इस नीलामी के विरोध में लखनऊ डीआरटी न्यायालय में चला गया, लेकिन वहां से उसे कोई रिलीफ नहीं मिली। इसके बाद बैंक ने डीएम को शोरूम पर कब्जा दिलवाने का प्रार्थना पत्र दिया। डीएम के आदेश पर कब्जे की यह कारवाई की गई।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

डीएम के आदेश पर अमल : ऋण जमा ना करने पर फैशन हाउस को सील कर कब्जे में लिया

कोतवाली से पुलिस बल लेकर रेलवे रोड पर श्याम फैशन हाउस पर पहुंचे और उसे कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू की,वहां मौजूद हाउस के संचालकों ने विरोध में हंगामा करने का प्रयास किया।

खेकड़ा, 08 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। नोटिस के बाद भी 36 लाख रुपए का ऋण अदा ना करने पर सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक की टीम ने कस्बे में श्याम फैशन हाउस को सील करते हुए कब्जे में ले लिया। शोरूम संचालको ने विरोध में हंगामा करने का भी प्रयास किया, लेकिन तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी ने उन्हें हड़काते हुए शांत कर दिया।कब्जे की कार्रवाई दो घंटे से अधिक समय तक चली।
पंजाब नेशनल बैंक के रीजनल मैनेजर दुर्गेश कुमार ,सोमवार दोपहर बैंक कर्मियों की टीम के साथ खेकड़ा तहसील पहुंचे। वहां से वे तहसीलदार वर्तिका श्रीवास्तव के साथ कोतवाली पर आए। कोतवाली से पुलिस बल लेकर रेलवे रोड पर श्याम फैशन हाउस पर पहुंचे और उसे कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू की। वहां मौजूद हाउस के संचालकों ने विरोध में हंगामा करने का प्रयास किया। मगर तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी ने उन्हें हडकाते हुए हुए शांत कर दिया।
कार्रवाई में बाधा डालने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इसके बाद बैंक कर्मियों ने फैशन हाउस को सील करते हुए अपने कब्जे में ले लिया। रीजनल मैनेजर दुर्गेश्वर ने बताया कि श्याम फैशन हाउस के मालिक ने वर्ष 2012 में बैंक से 36 लाख रुपए का लोन लिया था,लेकिन उसकी किस्त अदा नहीं की। बैंक ने किस्त अदा न होने पर वर्ष 2013 में खाता बंद करते हुए उसे नोटिस जारी किया ,फिर भी उसने ऋण जमा नहीं किया।
बैंक 2020 तक उसे ऋण जमा करने के लिए नोटिस जारी करता रहा। इसके बाद बैंक ने 2021 में फैशन हाउस की नीलामी कर दी। नीलामी खेकड़ा के सुधीर धामा के नाम छूटी। फैशन हाउस मालिक इस नीलामी के विरोध में लखनऊ डीआरटी न्यायालय में चला गया, लेकिन वहां से उसे कोई रिलीफ नहीं मिली। इसके बाद बैंक ने डीएम को शोरूम पर कब्जा दिलवाने का प्रार्थना पत्र दिया। डीएम के आदेश पर कब्जे की यह कारवाई की गई।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES