खेकड़ा,08 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। मुबारिकपुर गांव की एक महिला पिछले दो साल से पारिवारिक लाभ योजना के तहत धनराशि पाने को भटक रही है। जहाँ अधिकारी वृद्धा को लगातार चक्कर कटवा रहे हैं , वहीं परेशान वृद्धा ने अब योगी आदित्यनाथ के पोर्टल पर मदद की गुहार लगाई है।
मुबारिकपुर गांव की वृद्धा शकुंतला देवी के पति सुरेन्द्र का स्वर्गवास 25 दिसम्बर 2021 को हो गया था। वृद्धा ने इसके बाद अपने सहारे के लिए सरकार की पारिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन दिया था।
इसके बाद उसने समाज कल्याण विभाग से लेकर तहसील दिवसों तक कई चक्कर काटे, लेकिन कोई लाभ नहींं मिल सका। परेशान होकर अब वृद्धा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोर्टल पर शिकायत की है। वृद्धा ने सम्बन्धित अधिकारियों के कार्यालय के सामने धरना देने की चेतावनी भी दी है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |