Thursday, April 24, 2025

National

spot_img

एफपीओ बिनौली के सफल प्रयास, दाहा में हुए रक्तदान शिविर में 50 से अधिक रक्त वीर बने महादानी

बडौत, 08 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। तहसील के दाहा गाँव में आयोजित हुआ रक्तदान हेतु विशाल कैंप। रक्तदान हेतु उत्साहवर्धन के लिए दिए गए उपहार। इस दौरान युवाओं ने बढ चढ कर किया रक्तदान। रक्त वीरों की संख्या ने किया अर्धशतक पार। रक्तदान शिविर का उद्घाटन किसान उत्पादक संघ बिनौली के सभापति मास्टर देवेंद्र राणा एवं डॉ आदित्य पांडे द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

गांव दाहा में बरनावा मोड़ स्थित जनता क्लीनिक पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 52 युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर एफपीयू बिनोली के सभापति मास्टर देवेंद्र राणा ने सभी रक्तदाताओं को चैरिटेबल ब्लड बैंक बड़ौत की सदस्यता भी ग्रहण कराई तथा प्रत्येक दान कर्ता को उपहार स्वरूप एक वाटर जग एवं सदस्यता प्रमाण पत्र भी दिया गया।
बड़ौत चैरिटेबल ब्लड सेंटर मेडिसिटी हॉस्पिटल बड़ौत बागपत द्वारा डॉ आदित्य पांडेय चिकित्सा अधिकारी एवं मिस्टर गौरव जोशी निदेशक मिस्टर रविंद्र सुपरवाइजर मिर्ची छाया धाम कोऑर्डिनेटर मिस्टर अजय टेक्नीशियन मिस्टर दीपक टेक्नीशियन मिस्टर सृष्टि डॉ अयूब आशु समीर यजपाल राणा परवेज आदि की टीम द्वारा विशेष सहयोग किया गया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

एफपीओ बिनौली के सफल प्रयास, दाहा में हुए रक्तदान शिविर में 50 से अधिक रक्त वीर बने महादानी

बडौत, 08 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। तहसील के दाहा गाँव में आयोजित हुआ रक्तदान हेतु विशाल कैंप। रक्तदान हेतु उत्साहवर्धन के लिए दिए गए उपहार। इस दौरान युवाओं ने बढ चढ कर किया रक्तदान। रक्त वीरों की संख्या ने किया अर्धशतक पार। रक्तदान शिविर का उद्घाटन किसान उत्पादक संघ बिनौली के सभापति मास्टर देवेंद्र राणा एवं डॉ आदित्य पांडे द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

गांव दाहा में बरनावा मोड़ स्थित जनता क्लीनिक पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 52 युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर एफपीयू बिनोली के सभापति मास्टर देवेंद्र राणा ने सभी रक्तदाताओं को चैरिटेबल ब्लड बैंक बड़ौत की सदस्यता भी ग्रहण कराई तथा प्रत्येक दान कर्ता को उपहार स्वरूप एक वाटर जग एवं सदस्यता प्रमाण पत्र भी दिया गया।
बड़ौत चैरिटेबल ब्लड सेंटर मेडिसिटी हॉस्पिटल बड़ौत बागपत द्वारा डॉ आदित्य पांडेय चिकित्सा अधिकारी एवं मिस्टर गौरव जोशी निदेशक मिस्टर रविंद्र सुपरवाइजर मिर्ची छाया धाम कोऑर्डिनेटर मिस्टर अजय टेक्नीशियन मिस्टर दीपक टेक्नीशियन मिस्टर सृष्टि डॉ अयूब आशु समीर यजपाल राणा परवेज आदि की टीम द्वारा विशेष सहयोग किया गया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES