बागपत, 08 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। ग्राम विकास अधिकारी पर फर्जी भुगतान कराने हेतु बनाया दबाव। मना करने पर अभद्र व्यवहार व जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मार डालने की धमकी का भी आरोप। भय से परेशान कर्मचारी ने एसपी सहित विभागीय अधिकारियों से सुरक्षा की लगाई गुहार तथा दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की उठाई मांग । दूसरी ओर ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के ब्लॉक महामंत्री सुनील कुमार सिंह ने घटना के संबंध में 8 अप्रैल को बैठक करने की अनुमति बीडीओ से मांगी है।
ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि, वह निबाली में पंचायत सचिवालय पर बैठकर अपने नित्य दैनिक कार्य कर रहा था। इसीबीच ग्राम प्रधान योगेन्द्र धामा लगभग 12.30 बजे पंचायत सचिवालय पर आ गए व प्रार्थी पर फर्जी भुगतान के लिए दबाव बनाने लगे। प्रार्थी के द्वारा फर्जी भुगतान करने से स्पष्ट मना कर दिया गया।
आरोप है कि, इस बात से क्रोधित होकर ग्राम प्रधान द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी। वीडीओ ने आशंका जताई कि,ग्राम प्रधान व उसके समर्थकों द्वारा उसके साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित की जा सकती है।
इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप कुमार ने थाना कोतवाली में भी लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं थाना प्रभारी द्वारा उपनिरीक्षक विपिन कुमार को घटना के संबंध में आवश्यक जांच पडताल व कार्रवाई के लिए अधिकृत किया है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |