बागपत, 08 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 709 बी पर महावतपुर बावली सहित जनपद के विभिन्न स्थानों पर जलभराव की समस्या के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी अस्मिता लाल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि, राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां-जहां स्ट्रीट लाइट बंद हैं, उन्हें शीघ्र क्रियाशील किया जाए।
साथ ही, जिन स्थानों पर जलभराव की समस्या है, वहां तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि, वे ऐसे गांवों की रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराएं, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट जलभराव की समस्या बनी हुई है और नालियां अवरुद्ध हैं, ताकि समय रहते अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना निदेशक बागपत नरेंद्र सिंह, गाजियाबाद परियोजना निदेशक अधिशासी अधिकारी बागपत केके भड़ाना, डीपीआरओ अरुण , सहायक संभाग के परिवहन अधिकारी राघवेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |