बडौत, 07 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के सिरसली गांव में रविवार को हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में गत 15 वर्ष पूर्व आतंकियों के हमले में शहीद हुए राकेश कुमार को अर्द्ध सैनिक बलों के अधिकारियों व ग्रामीणों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
सिरसली गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र बिजेंद्र, 62 बटालियन में तैनात रहते हुए 6 अप्रेल 2010 को दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ में आतंकियों के हमले में शहीद हो गए थे। उनके पैतृक गांव में हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आरएएफ नोएडा के सहायक कमांडेंट राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि, देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले वीरों को भुलाया नहीं जा सकता। राकेश ने भी बलिदान देकर गांव व जनपद का गौरव बढ़ाया है।
ग्रुप केंद्र नोयडा के एसआई राकेश शर्मा, गोपाल सिंह एसएस बनर्जी आदि ने स्वजन व गणमान्य ग्रामीणों के साथ बलिदानी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में चौधरी यशपाल थांबा, राजू तोमर सिरसली, मा राजेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, सुरेन्द्र जगमेहर, सन्नी, देवी सिंह, ओमवीर सत्यवीर मास्टर ओमप्रकाश निरंकार उम्मैद सतेन्द्र आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t