बडौत, 07 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के बदरखा गांव की गौशाला का हाल बेहाल देखरेख का अभाव कई दिन मृतक गाय व गौवंश को नहींं उठाया गया। मृतक तथा दुर्गंध युक्त गौवंश के शरीर को नोचते रहे कुत्ते। छपरौली क्षेत्र के बदरखा गाँव में बनी नौशाला, योगी राज में बदहाली की स्थिति में आ गई है। यह हाल तो तब है, जब राज्य सरकार द्वारा गौवंश की देखरेख के लिए काफी खर्च किया जा रहा है, लेकिन इसके पश्चात् भी गांव बदरखा की गौशाला मे गौवंशो की हालत बदहाल है। पूर्व मे भी इस तरह की वीडियो वायरल हो चुकी है, लेकिन आज तक बदरखा गांव की गौशाला की स्थिति मे सुधार नहींं हो पाया है।
एक बार फिर बदरखा गौशाला का विडियो रविवार सुबह करीब 7:15 बजे से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जो क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है । गौशालाओं तथा गौवंशों के नाम पर करोड़ों रूपये खर्च करने के बाद भी योगीराज में बदरखा गांव की गौशाला मे गौवंशों की बहुत ही दुर्दशा हो रही है। सोशल मिडिया पर एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गौशाला में कई गौवंशो के दुर्गंध युक्त शव क्षत विक्षत अवस्था में पडे हैं,जिनको कुत्तों ने भी नोच रखा है। वीडियो वायरल होने पर गौवंश प्रेमियो को काफी आक्रोश पनप रहा है। नवरात्रों में अंतिम दिन यानि रामनवमी पर क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने प्रदेश सरकार से आह्वान किया है कि, बदरखा की गौशाला में अधिकारियों को भेज कर इस तरह की दुर्दशा की जांच कराई जाए।
इस गौशाला में गायों को चारा भी नाम के बराबर डाला जाता है । आरोप तो यह भी है कि, गर्मी सर पर होने के बावजूद पानी की भी कोई व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि, गौशाला में इससे पूर्व भी कई गाएं मरी हुई पाई गई, जो की गड्ढे खुदवाकर दबा दी गई थी। गौशाला की दुर्दशा पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू युवा वाहिनी विश्व हिंदू महासभा, विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा दल, स्वदेशी जागरण मंच आदि हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताते हुए जिलाधिकारी बागपत से इसका निरीक्षण करने की बात कही ये तथा यह पता लगाने के लिए भी जांच दल भेजे जाने की मांग की है कि, किस कारण से गोवंशीय पशुओं की मौत हुई है, साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की गई है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t