Sunday, April 27, 2025

National

spot_img

पुलिस मुख्यालय द्वारा आवंटित अनुदान से परिक्षेत्र के जनपदो को मिले उपकरण

नये कानूनों के सफल क्रियान्वयन एवं ई- साक्ष्य एप पर सबूतों को अपलोड करने हेतु परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदो को कुल 200 टेबलेट तथा 47 हैवी ड्यूटी प्रिन्टर प्रदान किये गये हैं

बागपत, 06 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। नये कानूनों के सफल क्रियान्वयन एवं ई- साक्ष्य एप पर सबूतों को अपलोड करने हेतु परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदो को कुल 200 टेबलेट तथा 47 हैवी ड्यूटी प्रिन्टर प्रदान किये गये हैं, जिसमे जनपद मेरठ को 72 टेबलेट व 17 हैवी ड्यूटी प्रिन्टर, बुलन्दशहर को 61 टेबलेट व 16 हैवी ड्यूटी प्रिन्टर, बागपत को 32 टेबलेट व 07 हैवी ड्यूटी प्रिन्टर तथा हापुड़ को 35 अदद टेबलेट व 07 अदद हैवी ड्यूटी प्रिन्टर प्रदान किये गये हैंं ।
इसके साथ ही परिक्षेत्र के चारों जनपदो को थानो की बीट ड्यूटी हेतु कुलझ 2009 स्मार्ट फोन भी उपलब्ध कराये गये हैं, जिसमे जनपद मेरठ को 728, बुलन्दशहर को 644, बागपत को 283 व हापुड़ को 354 स्मार्ट फोन प्रदान किये गये हैं।इसके अलावा पुलिस उप महानिरीक्षक के अनुमोदन उपरान्त परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदो द्वारा अन्य तकनीकी वस्तुए व सामग्री भी क्रय की गयी है, जिसमे 930 पैनड्राईव, 93 पोर्टेबल हार्ड डिस्क, 47 फोरेंसिक किट बैग एवं जनपद स्तर की फोरेंसिक मोबाइल वैन हेतु पर्याप्त संख्या में लैपटॉप, स्मार्ट फोन, वीडियो, डीएसएलआर कैमरा, मिनी रेफ्रीजरेटर आदि प्रमुख हैं ।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t

International

spot_img

पुलिस मुख्यालय द्वारा आवंटित अनुदान से परिक्षेत्र के जनपदो को मिले उपकरण

नये कानूनों के सफल क्रियान्वयन एवं ई- साक्ष्य एप पर सबूतों को अपलोड करने हेतु परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदो को कुल 200 टेबलेट तथा 47 हैवी ड्यूटी प्रिन्टर प्रदान किये गये हैं

बागपत, 06 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। नये कानूनों के सफल क्रियान्वयन एवं ई- साक्ष्य एप पर सबूतों को अपलोड करने हेतु परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदो को कुल 200 टेबलेट तथा 47 हैवी ड्यूटी प्रिन्टर प्रदान किये गये हैं, जिसमे जनपद मेरठ को 72 टेबलेट व 17 हैवी ड्यूटी प्रिन्टर, बुलन्दशहर को 61 टेबलेट व 16 हैवी ड्यूटी प्रिन्टर, बागपत को 32 टेबलेट व 07 हैवी ड्यूटी प्रिन्टर तथा हापुड़ को 35 अदद टेबलेट व 07 अदद हैवी ड्यूटी प्रिन्टर प्रदान किये गये हैंं ।
इसके साथ ही परिक्षेत्र के चारों जनपदो को थानो की बीट ड्यूटी हेतु कुलझ 2009 स्मार्ट फोन भी उपलब्ध कराये गये हैं, जिसमे जनपद मेरठ को 728, बुलन्दशहर को 644, बागपत को 283 व हापुड़ को 354 स्मार्ट फोन प्रदान किये गये हैं।इसके अलावा पुलिस उप महानिरीक्षक के अनुमोदन उपरान्त परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदो द्वारा अन्य तकनीकी वस्तुए व सामग्री भी क्रय की गयी है, जिसमे 930 पैनड्राईव, 93 पोर्टेबल हार्ड डिस्क, 47 फोरेंसिक किट बैग एवं जनपद स्तर की फोरेंसिक मोबाइल वैन हेतु पर्याप्त संख्या में लैपटॉप, स्मार्ट फोन, वीडियो, डीएसएलआर कैमरा, मिनी रेफ्रीजरेटर आदि प्रमुख हैं ।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES