बडौत, 06 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। नगर मेंं लायंस क्लब बड़ौत चेतना द्वारा नेहरू रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल के शहर कार्यालय जिन्दल निवास पर आँखों का निशुल्क ऑपरेशन केम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान मरीजों की आँखों की जाँच मेडिसिटी हॉस्पिटल कोताना रोड बड़ौत की टीम के काजल, रोहित ठाकुर, इशु, मोनी, आरजू द्वारा की गई । इस दौरान 36 मरीजों की आँखों की जाँच की गई तथा 12 मरीजों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया।
केम्प चेयरमैन लायन डॉ योगेश जिन्दल ने बताया कि, इन मरीजों का ऑपरेशन क्षेत्र क़ी प्रसिद्द नेत्र चिकित्सक डॉ शस्या तोमर द्वारा मेडिसिटी हॉस्पिटल में निशुल्क किया जायेगा। डॉ जिन्दल ने बताया कि यह केम्प आगे भी पूर्व क़ी भांति हर महीने क़ी 5 तारीख को लगाया जाता रहेगा। केम्प मे अंकुर जिन्दल, ललित जैन, कृष्णा गोयल, रोबिन गोयल, हर्ष, सरिता जिन्दल, पूजा जिन्दल, स्वीटी का विशेष सहयोग रहा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t