बागपत, 05 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत जनपद बागपत में बनाए जा रहे 50 शैय्या के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक का निरीक्षण किया। 23 करोड़ 75 लाख की परियोजना की इस परियोजना में 17 करोड़ 89 लाख रुपए की धनराशि से स्ट्रक्चर का कार्य किया जाएगा । बता दें कि, यह परियोजना जिला अस्पताल परिसर में बनाई जा रही है तथा परियोजना 14 मार्च 2024 को प्रारंभ की गई थी, जिसका कार्य पूर्ण करने की अवधि 30 जून 2025 है।
निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता खराब मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा इसमें सुधार करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा, कार्य को जितना साफ सफाई और फिनिशिंग के साथ किया जाएगा, कार्य उतना ही मजबूत और गुणवत्ता पूर्ण होगा, कार्य की गुणवत्ता निर्माण के समय अच्छी होगी, तो बिल्डिंग अच्छी रहेगी। कार्यदायी संस्था ईमानदारी के साथ कार्य पूर्ण करें । उन्होंने कहा, कार्य में साफ सफाई होनी चाहिए।
और कार्य की गुणवत्ता अच्छी हो, जिससे इस परियोजना का आम जनमानस लाभ उठा सके । बताया कि, यह जनपद के महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक परियोजना है । उन्होंने कहा, यह परियोजना जी प्लस 4 की, है इसके कार्य को साफ सफाई से किया जाए, इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके चौधरी, डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर, सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t