बागपत, 05 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। महिला कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को ग्राम बरसिया के सिविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय में जन चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं व महिलाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें इनके माध्यम से सशक्त बनने का आह्वान किया गया ।
जनचौपाल के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग से वंदना गुप्ता और मोहित कुमार ने उपस्थित छात्राओं और शिक्षकों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि, सरकार बेटियों के उत्थान और महिलाओं की आर्थिक, सामाजिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। वंदना गुप्ता ने छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि, बेटियां किसी से कम नहीं हैं, जरूरत है, उन्हें पढ़ाई और आत्मनिर्भरता के लिए प्रोत्साहित करने की।
मोहित कुमार ने योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया, जिससे ग्रामीण महिलाओं को इसका सीधा फायदा मिल सके। विद्यालय की ओर से ललित कुमार, साक्षी, कामिनी शर्मा और अब्दुल ने जनचौपाल में सक्रिय सहभागिता की और विभाग का आभार जताया कि, उन्होंने छात्राओं के बीच आकर उन्हें जागरूक किया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t