Sunday, April 27, 2025

National

spot_img

सेवा निवृत्त लेखपालों व स्वास्थ्य कर्मियों को जीपीएफ का इंतजार

सेवानिवृत्त लेखपालों व स्वास्थ्य कर्मियों के महीनों से लम्बित जीपीएफ के अंतिम भुगतान को सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पैंशनर्स संगठन ने छेडा अभियान।

बागपत, 05 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। सेवानिवृत्त लेखपालों व स्वास्थ्य कर्मियों के महीनों से लम्बित जीपीएफ के अंतिम भुगतान को सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पैंशनर्स संगठन ने छेडा अभियान। अभियान के प्रथम चरण में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शीघ्र भुगतान का किया अनुरोध। जिला मंत्री सुरेंद्र पाल ने बताया कि, उत्तर प्राप्ति के बाद दूसरे चरण की होगी तैयारी।
जिलाधिकारी को लिखे पत्र में बताया गया है कि, बडौत तहसील के रामनिवास, जियाउल हसन, कामयाब अली (मृतक), भोपाल सिंह (मृतक) ओमदत्तशर्मा (मृतक ) व धर्मवीर सिंह  के जीपीएफ अवशेष देयक लंबित हैं। बताया कि, इस संबंध में एसडीएम बड़ौत को पत्र लिखा गया था।
व पेंशनर दिवस सहित अनेक पत्र लिखे जा चुके हैं, फिर भी उक्त के देयकों का भुगतान लम्बित चला आ रहा है। इसी के साथ ही महिला स्वास्थ्य कर्मी कमलेश अहलावत, सुनीता कुममेश, सन्तोष देवी, सुनेश देवी, सुनीता देवी को सेवा निवृत्त हुए कई माह हो गये हैं, फिर भी जीपीएफ का भुगतान महीनों से लम्बित है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t

International

spot_img

सेवा निवृत्त लेखपालों व स्वास्थ्य कर्मियों को जीपीएफ का इंतजार

सेवानिवृत्त लेखपालों व स्वास्थ्य कर्मियों के महीनों से लम्बित जीपीएफ के अंतिम भुगतान को सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पैंशनर्स संगठन ने छेडा अभियान।

बागपत, 05 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। सेवानिवृत्त लेखपालों व स्वास्थ्य कर्मियों के महीनों से लम्बित जीपीएफ के अंतिम भुगतान को सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पैंशनर्स संगठन ने छेडा अभियान। अभियान के प्रथम चरण में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शीघ्र भुगतान का किया अनुरोध। जिला मंत्री सुरेंद्र पाल ने बताया कि, उत्तर प्राप्ति के बाद दूसरे चरण की होगी तैयारी।
जिलाधिकारी को लिखे पत्र में बताया गया है कि, बडौत तहसील के रामनिवास, जियाउल हसन, कामयाब अली (मृतक), भोपाल सिंह (मृतक) ओमदत्तशर्मा (मृतक ) व धर्मवीर सिंह  के जीपीएफ अवशेष देयक लंबित हैं। बताया कि, इस संबंध में एसडीएम बड़ौत को पत्र लिखा गया था।
व पेंशनर दिवस सहित अनेक पत्र लिखे जा चुके हैं, फिर भी उक्त के देयकों का भुगतान लम्बित चला आ रहा है। इसी के साथ ही महिला स्वास्थ्य कर्मी कमलेश अहलावत, सुनीता कुममेश, सन्तोष देवी, सुनेश देवी, सुनीता देवी को सेवा निवृत्त हुए कई माह हो गये हैं, फिर भी जीपीएफ का भुगतान महीनों से लम्बित है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES