खेकड़ा,03 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। कस्बे के उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को आयोजित शिक्षक अभिभावक बैठक में बदलते मौसम में संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी गई, जिसमें सीएचसी के चिकित्सकों ने बच्चों के खानपान और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापिका वंदना रानी ने किया तथा उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि, बच्चों को संचारी रोगों से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। सीएचसी की आरबीएसके टीम की डा दीप्ति चौधरी ने नियमित स्नान, ताजा भोजन और हैंडवॉश के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ,बच्चों को संचारी रोगों से बचाने के लिए अभिभावकों और शिक्षकों को मिलकर प्रयास करना होगा।
यदि बच्चा बीमार होता है, तो न केवल उसकी शिक्षा बाधित होती है, बल्कि पूरा परिवार प्रभावित होता है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अतुल आत्रेय ने किया। इस अवसर पर आरबीएसके के फिजियोथेरेपिस्ट पंकज जोशी, नर्सिंग ऑफिसर सविता सिंह, सुचित्रा, पिंकी रानी, सुनीता देवी, सारिका, सुधि, दीपाली, दीपमाला सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |