खेकड़ा, 03 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। क्षेत्र में धौली प्याऊ के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया है।
घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। ढिकौली बंथला मार्ग पर धोली प्याऊ स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क पार कर रहे युवक को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने हादसा देखकर तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त के प्रयास किए। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |