बागपत, 03 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने रिकॉर्ड रखरखाव, शिक्षकों की उपस्थिति, शैक्षणिक योजनाओं की प्रगति और अन्य प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ,सभी कार्य सुचारू रूप से संचालित हों और शिक्षा संबंधी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कुछ आवश्यक सुधारों पर भी जोर दिया और अधिकारियों से पारदर्शिता व जवाबदेही बनाए रखने को कहा। निर्देश दिये कि, विद्यार्थियों के हित में सभी योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
*जीजीआईसी में अलंकार योजना के तहत बन रहे मल्टीपरपज हॉल का भी निरीक्षण*
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में अलंकार योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे मल्टीपरपज हॉल का भी निरीक्षण किया ।
बता दें कि, यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा इसका कार्य किया जा रहा है । यह कार्य 47.63 लाख रुपए की धनराशि से किया जा रहा है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयसीमा का विशेष ध्यान रखने को कहा, ताकि छात्राओं को जल्द से जल्द इस सुविधा का लाभ मिल सके।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |