Sunday, April 27, 2025

National

spot_img

जीवन रक्षक मित्र परिषद् की बैठक 19 को बदरखा में, मांगपत्र पर निदेशक की अनुकूलता पर खुशी

स्वास्थ्य भवन लखनऊ के जॉइंट डायरेक्टर डॉ वीके अग्रवाल एवं डायरेक्टर डॉ साधना गर्ग ने जीवन रक्षक मित्र चिकित्सा परिषद के मांग पत्र को गम्भीरता से लेते हुए शासन को रिकमेंडैशन करने का आश्वासन दिया, यह हमारी जीत का प्रथम चरण है।

छपरौली, 03 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। क्षेत्र के गाँव बदरखा में जीवन रक्षक मित्र चिकित्सा परिषद् की कार्यकारणी की बैठक में 19 अप्रैल को होने वाले छपरौली व बड़ौत ब्लॉक के जीवन रक्षक मित्र सदस्यों के अधिवेशन एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने की रणनीति पर विचार विमर्श हुआ।
परिषद के प्रेरणा स्रोत समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने बताया कि, स्वास्थ्य भवन लखनऊ के जॉइंट डायरेक्टर डॉ वीके अग्रवाल एवं डायरेक्टर डॉ साधना गर्ग ने जीवन रक्षक मित्र चिकित्सा परिषद के मांग पत्र को गम्भीरता से लेते हुए शासन को रिकमेंडैशन करने का आश्वासन दिया, यह हमारी जीत का प्रथम चरण है।
परिषद् के अध्यक्ष जेआरएम जगत सिंह खोखर के कहा ,अप्रमाणित चिकित्सकों के लिए संघर्षशील जीवन रक्षक मित्र चिकित्सा परिषद उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में अपनी इकाई का गठन कर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत जीवन रक्षक मित्रों के अधिकारों के लिए संघर्ष करेगी।
बैठक का संचालन जेआरएम मंजूर अली किया। बैठक में मुख्य रूप से विधि सलाहकार रविकुमार एड, महामंत्री जेआरएम मंजूर अली, अभिजीत खोखर, मुस्तकिम, सुभाष, प्रवीण, अंकुर, बिजेंदर, राम कुमार काकौर, इलियास, खालिद, मोहित सरोहा, यशवीर, राजीव आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

जीवन रक्षक मित्र परिषद् की बैठक 19 को बदरखा में, मांगपत्र पर निदेशक की अनुकूलता पर खुशी

स्वास्थ्य भवन लखनऊ के जॉइंट डायरेक्टर डॉ वीके अग्रवाल एवं डायरेक्टर डॉ साधना गर्ग ने जीवन रक्षक मित्र चिकित्सा परिषद के मांग पत्र को गम्भीरता से लेते हुए शासन को रिकमेंडैशन करने का आश्वासन दिया, यह हमारी जीत का प्रथम चरण है।

छपरौली, 03 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। क्षेत्र के गाँव बदरखा में जीवन रक्षक मित्र चिकित्सा परिषद् की कार्यकारणी की बैठक में 19 अप्रैल को होने वाले छपरौली व बड़ौत ब्लॉक के जीवन रक्षक मित्र सदस्यों के अधिवेशन एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने की रणनीति पर विचार विमर्श हुआ।
परिषद के प्रेरणा स्रोत समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने बताया कि, स्वास्थ्य भवन लखनऊ के जॉइंट डायरेक्टर डॉ वीके अग्रवाल एवं डायरेक्टर डॉ साधना गर्ग ने जीवन रक्षक मित्र चिकित्सा परिषद के मांग पत्र को गम्भीरता से लेते हुए शासन को रिकमेंडैशन करने का आश्वासन दिया, यह हमारी जीत का प्रथम चरण है।
परिषद् के अध्यक्ष जेआरएम जगत सिंह खोखर के कहा ,अप्रमाणित चिकित्सकों के लिए संघर्षशील जीवन रक्षक मित्र चिकित्सा परिषद उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में अपनी इकाई का गठन कर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत जीवन रक्षक मित्रों के अधिकारों के लिए संघर्ष करेगी।
बैठक का संचालन जेआरएम मंजूर अली किया। बैठक में मुख्य रूप से विधि सलाहकार रविकुमार एड, महामंत्री जेआरएम मंजूर अली, अभिजीत खोखर, मुस्तकिम, सुभाष, प्रवीण, अंकुर, बिजेंदर, राम कुमार काकौर, इलियास, खालिद, मोहित सरोहा, यशवीर, राजीव आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES