बिनोली, 03 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। ग्वालीखेडा के मां अंबा बालिका डिग्री कालेज में गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें पूर्वी मिस ब्यूटी व तनु तोमर मिस फेयरवेल चुनी गई। इस अवसर पर बीए, बीएससी प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने तृतीय वर्ष की छात्राओं को उपहार देकर भावपूर्ण विदाई दी।
समारोह का शुभारंभ संस्था प्रबंधक बृजपाल सिंह शास्त्री ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि, स्नातक करने वाली छात्राएं कठिन परिश्रम लगन से उपलब्धि हासिल कर माता-पिता व गुरुजनों का नाम रोशन करें। वहीं छात्राओं ने रैंप पर कैटवॉक किया, जिसमें निर्णायक मंडल ने बीएससी तृतीय वर्ष की पूर्वी मिस ब्यूटी व बीए तृतीय वर्ष की तनु तोमर को मिस फेयरवेल चयनित किया।
इशिका उज्ज्वल, प्राक्षी तोमर, राशि तोमर, खुशबू, पारुल, पायल, साक्षी राणा, कविता, पूजा आदि छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर भाव विभोर किया।संस्था महासचिव रवि पवार, प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता, अश्वनी मोघा, नीतू राणा, मनीषा पंवार, हीरालाल, यशपाल सिंह, सूरज कुमार, रीटा, योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |