बागपत,03 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। जनपद के दौलतपुर गाँव में कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध रूप से बनाए जा रहे मदरसे को रोके जाने के लिए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन। डीएम को दिए ज्ञापन में मदरसे का काम रुकवाने व कब्रिस्तान पर किए जा रहे अवैध कब्जे को हटाने की मांग की है।
दौलतपुर के हिन्दू व मुस्लिम वर्ग के बडी संख्या में आए ग्रामीणों ने बताया कि, कब्रिस्तान का रास्ता तालाब से है, जबकि उनका जमीनी विवाद चल रहा है तथा मदरसे के बनने से उनकी जमीन कम हो जाती है। कहा कि, वे विवादित जमीन पर मदरसा बनाए जाने का विरोध करते हैं।
प्रदर्शन करने वालों में रियासुउद्दीन, शौकीन, कपिल पुलकित त्यागी, रियासु जोगिंदर, सचिन त्यागी, निसार,कुलदीप आदि ने बताया कि, कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध रूप से मदरसा बनाया जा रहा था ,ग्रामीणों ने काम रुकवाने व अवैध कब्जा की जांच करवाने की मांग की है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |