बागपत, 01 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। निकटवर्ती कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी के पास सूरजपुर महनवा में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट ,में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र ऋषभ शर्मा को फूलमाला पहनाकर तथा ₹3000 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार शर्मा ने बताया कि, ऋषभ शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा ने राष्ट्रीय आविष्कार क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बेसिक शिक्षा विभाग बागपत द्वारा ऋषभ शर्मा को ₹3000 का नगद पुरस्कार दिया गया।
आज सम्मान समारोह आयोजित कर ऋषभ शर्मा का सम्मान ₹3000 का पुरस्कार दिया गया। सम्मान समारोह में ऋषभ शर्मा की दादी कुसुम लता, प्रधानाध्यापक राजकुमार शर्मा ,कुमार तोमर, विभा शर्मा, वीरेंद्र कुमार ,अर्चना चौधरी, गुलराना आदि सहित ग्रामीण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रधानाध्यापक राजकुमार शर्मा ने बताया कि अक्टूबर माह में दीपावली से पूर्व स्यादवाद महाविद्यालय बागपत में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें ऋषभ शर्मा ने भी भाग लिया था, ऋषभ शर्मा ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ग्रामीणों ने ऋषभ शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |