Thursday, April 24, 2025

National

spot_img

सच्चे मायनों में ईद है मिलन का पर्व, गरीब व अमीर की खाई को पाटने का पर्व : राजपाल शर्मा

बडौत, 31 मार्च 2025 (यूटीएन)। ईद उल फितर के मौके पर समाजवादी पार्टी के किसान मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद नफीस सिद्दीकी के आवास पर गांव जोहड़ी में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हुए ईद की बधाई देने पहुंचे सपा के पूर्व प्रत्याशी दीपक शर्मा, हाजी इस्लाम ,विजय  मोहम्मद, अनिल, अनुराग, परवीन सहित सपा के प्रदेश सचिव राजपाल शर्मा।
इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के नेता डॉ योगेश जिंदल, आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव कद्दावर एड सोमेंद्र ढाका सहित सपा के विधानसभा क्षेत्र बडौत के पूर्व प्रत्याशी शौकेंद्र पहलवान ।
इस अवसर पर मोहम्मद अनीस साहिल शाकिर मोहम्मद साजिद भूरा फारूक जिला पंचायत सदस्य बबलू प्रधान ग्राम प्रधान सोमपाल पूर्व प्रधान प्रत्याशी जितेंद्र शर्मा हरिओम सोहेल योगेश शर्मा ओमपाल कश्यप आदि ने एक दूसरे को गले लगाया। सपा के प्रदेश सचिव राजपाल शर्मा ने कहा कि, सच्चे मायनों में ईद, मिलन का पर्व है, दूरियां मिटाने का पर्व है तथा हर गरीब- अमीर को अपनत्व देने का पर्व है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

सच्चे मायनों में ईद है मिलन का पर्व, गरीब व अमीर की खाई को पाटने का पर्व : राजपाल शर्मा

बडौत, 31 मार्च 2025 (यूटीएन)। ईद उल फितर के मौके पर समाजवादी पार्टी के किसान मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद नफीस सिद्दीकी के आवास पर गांव जोहड़ी में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हुए ईद की बधाई देने पहुंचे सपा के पूर्व प्रत्याशी दीपक शर्मा, हाजी इस्लाम ,विजय  मोहम्मद, अनिल, अनुराग, परवीन सहित सपा के प्रदेश सचिव राजपाल शर्मा।
इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के नेता डॉ योगेश जिंदल, आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव कद्दावर एड सोमेंद्र ढाका सहित सपा के विधानसभा क्षेत्र बडौत के पूर्व प्रत्याशी शौकेंद्र पहलवान ।
इस अवसर पर मोहम्मद अनीस साहिल शाकिर मोहम्मद साजिद भूरा फारूक जिला पंचायत सदस्य बबलू प्रधान ग्राम प्रधान सोमपाल पूर्व प्रधान प्रत्याशी जितेंद्र शर्मा हरिओम सोहेल योगेश शर्मा ओमपाल कश्यप आदि ने एक दूसरे को गले लगाया। सपा के प्रदेश सचिव राजपाल शर्मा ने कहा कि, सच्चे मायनों में ईद, मिलन का पर्व है, दूरियां मिटाने का पर्व है तथा हर गरीब- अमीर को अपनत्व देने का पर्व है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES