खेकड़ा,31 मार्च 2025 (यूटीएन)। कस्बे के ईदगाह में सोमवार को ईद की नमाज अमन और शांति के पैगाम के साथ अदा की गई। इसके साथ ही ईदगाह में जगह न मिलने वालो ने जामा मस्जिद में नमाज पढी। बता दें कि, कस्बे में काठा रोड पर ईदगाह है।उसकी तथा उससे सटे चारदीवारी वाले मैदान की क्षमता करीब 4000 लोगों की है। सोमवार को ईदगाह में ईद उल फितर की सुबह 7.30 बजे नमाज अदा होनी थी।
8 बजे तक ही वहां 4 हजार से ज्यादा रोजेदार नमाज अदा करने के लिए पहुंच गए, जिससे ईदगाह और ईदगाह के पास वाला मैदान भर गया। पुलिस ने रोजेदारों को मैदान भर जाने का हवाला देकर रोक दिया। इस पर रोजेदारों ने सहयोग दिखाते हुए मस्जिदों और मदरसों में जाकर नमाज अदा की।
मौलाना नफीस ने नमाज अता कराई। खेकड़ा ईदगाह समेत सांकरौद, सुन्हैड़ा आदि क्षेत्र भर की मस्जिदों ईदगाहों में शांतिपूर्वक नमाज सम्पन्न हुई।
*सर्वसमाज के लोगों ने ईदगाह पहुंच कर दी मुबारकबाद*
ईदगाह मैदान में सर्व समाज के लोगों ने रोजेदारों को मुबारकबाद दी। इनमें नगरपालिका चेयरमेन प्रतिनिधि डा सुरेन्द्र धामा, गजेन्द्र सिंह, संजीव कुमार समेत अधिकांश सभासद, आलोक तोमर, हरपाल सिंह, अंकुर धामा, डा जितेन्द्र, सतीश वाल्मीकि, संजय धामा आदि शामिल रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |