बागपत,31 मार्च 2025 (यूटीएन)। ईद उल फितर के मौके पर जिलाधिकारी अस्मिता लाल एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा बागपत ईदगाह में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने नमाज अदा कराने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की और समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
वहीं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ड्रोन के माध्यम से ईदगाह में जगह की वाचिंग करते रहे तथा मातहत अधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहे।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ईदगाह परिसर में मौजूद अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।इसबीच प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
ईद उल फितर के मौके पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियों को शुभकामनाएँ दीं और समाज में सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश दिया।इस अवसर पर एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्र अधिकारी हरीश भदोरिया तहसीलदार बागपत अभिषेक कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी बागपत केके भड़ाना आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |